UP B.Ed JEE 2024 की प्रवेश परीक्षा हेतु अभी तक बिना विलंभ शुल्क के ऑनलाइन आवेदन
अंतिम तिथि 03 मार्च 2024 थी परंतु अभ्यर्थियों के हितो को देखते हुए अब यह तारीख बढ़कर 31 मार्च 2024 तक कर दी गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां तथा शुल्क संबंधी जानकारी:-
विवरण | तिथि |
विज्ञापन की तिथि | 01-02-2024 |
ऑन-लाइन आवेदन पत्र की प्रारम्भ तिथि | 10-02-2024 |
बिना विलम्ब शुल्क के ऑन-लाइन आवेदन की तिथि | 31-03-2024 |
विलम्ब शुल्क सहित आवेदन पत्र की अन्तिम तिथि | 07-04-2024 |
प्रवेश-पत्र डाउनलोड किये जाने की तिथि | 13-04-2024 (अस्थायी) |
प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि | 24-04-2024(अस्थायी) |
प्रवेश परीक्षा परिणाम की संभावित तिथि | 30-05-2024(अस्थायी) |
Website(s) | https://www.bujhansi.ac.in |
Fee Details:-
कैटेगरी (वर्ग) | आवेदन शुल्क (दिनांक 10-02-2024 से 31-03-2024 तक) | आवेदन शुल्क (दिनांक 01-04-2024 से 07-04-2024 तक) |
उत्तर प्रदेश के सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए | 1400/- | 2000/- |
उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए | 700/- | 700/- |
अन्य राज्यों के समस्त वगों के अभ्यर्थियों के लिए | 1400/- | 1000/- |
शैक्षिक अर्हता बी0एड0 (द्विवर्षीय) पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा-2024 में सम्मिलित होने हेतु अर्हता निम्नवत् है-
1- विज्ञान/समाजिक-विज्ञान/मानविकी वर्ग में सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग हेतु न्यूनतम 50 (पचास प्रतिशत) अंकों के साथ विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय की स्नातक उपाधि अथवा स्नातकोत्तर उपाधि। बी0ई0 एवं बी0टेक0 (अभियांत्रिकी) में गणित एवं विज्ञान में विशेषज्ञता वाले छात्रों के लिए न्यूनतम 55 (पचपन प्रतिशत) अंको के साथ अथवा उपरोक्त के समतुल्य कोई अन्य अर्हता वाले अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अर्ह हैं।
2- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय की स्नातक/स्नातकोत्तर उपाधि उत्तीर्ण अथवा गणित एवं विज्ञान में विशेषज्ञता के साथ बी0ई0 एवं बी0टेक0 में स्नातक उपाधि अथवा उपरोक्त के समतुल्य कोई अन्य अर्हता वाले अभ्यार्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अर्ह हैं।
UP B.Ed JEE 2024 ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नवत् तीन चरणों में सम्पन्न होगी
प्रथम चरण – ऑनलाइन पंजीकरण करना।
द्वितीय चरण – आवेदन पत्र को पूर्ण करना।
तृतीय चरण -पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से प्रवेष-परीक्षा शुल्क भुगतान करना एवं आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट प्राप्त करना।
नोटः किसी विशेष परिस्थिति मे बी0एड0 (द्विवर्षीय) पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा-2024 से सम्बन्धित तिथियों एवं आवेदन शुल्क में परिवर्तन का अधिकार आयोजक-बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी के पास होगा। यदि बी0एड0 (द्विवर्षीय) प्रवेश परीक्षा-2024 से सम्बन्धित कोई तिथि परिवर्तित होती है तो इसकी सूचना बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी
ऐसे अभ्यर्थी जो वर्ष 2024 में स्नातक / परास्नातक परीक्षा के अंतिम वर्ष में सम्मिलित हो रहे है, वो सभी उ० प्र० संयुक्त बी० एड० प्रवेश परीक्षा 2024 हेतु फॉर्म भरने के लिए अर्ह है। बी० एड० कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नम्बर – 0510-2441144, 9151019693, 9151019691
फॉर्म भरने हेतु ऑफिसियल वेबसाइट UP B.Ed JEE 2024 पर जाये एवं अन्य upshiksha से जुडी अन्य खबरें पढ़ने के लिए upshiksha.site पर क्लिक करें