JEECUP Admit Card 2023: उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन परीक्षार्थियों ने यूपीजेईई परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वह जेईईसीयूपी वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतें हैं। यूपीजेईई परीक्षा 2 अगस्त से 6 अगस्त 2023 तक रोजाना तीन तीन शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 12 बजे से 2.30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4 बजे से 6.30 बजे तक होगा।
JEECUP 2023: यूं डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
– जेईईसीयूपी वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
– एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
– अपनी लॉग इन डिटेल्स डालें। सब्मित करते ही आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा।
– एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें। एग्जाम में इसे लेकर जाना अनिवार्य होगा।
अभ्यर्थियों द्वारा कोर्सेज में दाखिले के लिए तय शैक्षिक योग्यता के पूर्णांक / प्राप्तांकों की पोर्टल पर एंट्री करते हुए मार्कशीट ( 30-300 केबी की पीडीएफ फाइल) को अपलोड किया जाएगा। इस प्रकिया के बाद अभ्यर्थियों द्वारा आधार संख्या की एंट्री कर संस्था / कोर्सेज का चयन के लिए न्यूनतम एक या आधिकारिक विकल्पों का चयन किया जाना है। चयन किए गए इन विकल्पों में अतिरिक्त विकल्पों को जोड़ने एवं पुराने विकल्पों को अपडेट करने की सुविधा सीट आवंटन शुरू होने से 5 दिन पहले तक उपलब्ध रहेगी।
परीक्षा ग्रुप A, E1, E2, B,C,D,F,G,H,I, K1- K8 और ग्रुप L के लिए आयोजित होगी।
ग्रुप-L ( पोस्ट डिप्लोमा इन डंडस्ट्रियल सेफ्टी) के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं होगी। ग्रुप L में उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता, अनुभव के आधार पर बनी मेरिट से होगा। एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए एक इंटरव्यू होगा।
अगर एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थी की फोटो नहीं है या उसमें कुछ गलती है तो
तीन फोटो के साथ परीक्षा के लिए तय केंद्र पर उपस्थित होना होगा।