upshiksha.site

UP SHIKSHA

JEECUP Admit Card : टल सकती है यूपी पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तिथि

jeecup admit card

JEECUP admit card released:

संयुक्त प्रवेश परीक्षा पालीटेक्निक 2024 की समय सारिणी को देखते हुए पूर्व से विदित है कि 2024 की यूपी पालीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा दिनांक 16 मार्च 2024 से 22 मार्च 2024 तक सम्पन्न होनी थी तथा 10 मार्च से उक्त परीक्षा के प्रवेश-पत्र भी जारी होना प्रस्तावित था किन्तु अभी तक प्रवेश-पत्र निर्गत करने हेतु कोई भी लिंक एक्टीवेट नही किया गया है जिससे छात्रों में संशय की स्थिति बनी हुई है।

इतने कम समय में अब कब प्रवेश पत्र जारी करने का लिंक एक्टीवेट करेगे और कब छात्र प्रवेश पत्र डाउनलोड करेगें इस जटिल प्रक्रिया एवं परीक्षा कार्यक्रम को देखते यह कहा जा सकता है कि उक्त प्रवेश परीक्षा की तिथि में संशोधन करके जल्द ही कोई नई तिथि अपनी आफिसियल वेबसाइट https://jeecup.admissions.nic.in/ पर जारी करेगें।

परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार आंसर की 27 मार्च को जारी की जायेगीA वहीं आपत्तियां उठाने का लिंक 30 मार्च तक बन्द हो जायेगा। तथा पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम 08 अप्रैल का जारी किया जायेग।

प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र में 100 सवाल होंगे

प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र में 100 सवाल बहुविकल्पीय होंगे। प्रवेश परीक्षा निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

प्रत्येक सही जवाब के चार अंक मिलेंगे।

मुख्य काउंसलिंग तीन चरणों में विशेष काउंसलिंग चौथे चरण से होगी।

jeecup से जुडी अन्य खबरें पढ़ने के लिए upshiksha.site/category/cuet/jeecup/ पर क्लिक करें |

अपने फ़ोन पर पायें लेटेस्ट शिक्षा समाचार

Scroll to Top