upshiksha.site

UP SHIKSHA

JEECUP 2023 dates: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा तिथियां घोषित, इन दिन मिलेंगे एडमिट कार्ड

jeecup admit card

JEECUP 2023 exam dates: उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। जिन परीक्षार्थियों ने यूपीजेईई परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वह जेईईसीयूपी वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर आधिकारिक नोटिस चेक कर सकते हैं। नोटिस के मुताबिक यूपीजेईई परीक्षा 26, 27, 30, 31 और 1 अगस्त 2023 को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 16 जुलाई को जारी होंगे।

JEECUP 2023: यूं डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
– जेईईसीयूपी वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
– एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
– अपनी लॉग इन डिटेल्स डालें। सब्मित करते ही आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा।
– एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें। एग्जाम में इसे लेकर जाना अनिवार्य होगा।

परीक्षा ग्रुप A, E1, E2, B,C,D,F,G,H,I, K1- K8 और ग्रुप L के लिए आयोजित होगी।

ग्रुप-L ( पोस्ट डिप्लोमा इन डंडस्ट्रियल सेफ्टी) के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं होगी। ग्रुप L में उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता, अनुभव के आधार पर बनी मेरिट से होगा। एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए एक इंटरव्यू होगा।

अगर एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थी की फोटो नहीं है या उसमें कुछ गलती है तो
तीन फोटो के साथ परीक्षा के लिए तय केंद्र पर उपस्थित होना होगा।

अपने फ़ोन पर पायें लेटेस्ट शिक्षा समाचार

Scroll to Top