JEECUP 2023 exam dates: उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 20 जुलाई से 5 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने पालिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के तिथियों की घोषणा कर दी है। प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके श्रीवास्तव ने बताया कि अब 21 जून से 27 तक विद्यार्थियों के पास फार्म संशोधन तथा एक़ से अधिक विकल्प चुनने का मौका होगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए चयनित परीक्षा केन्द्रों की सूची तैयार हो चुकी है और उन केन्द्रों पर पारदर्शी एवं साफ-सुथरे तरीके से परीक्षाएं आयोजित करने की व्यवस्था की जा रही है।
परीक्षा ग्रुप A, E1, E2, B,C,D,F,G,H,I, K1- K8 और ग्रुप L के लिए आयोजित होगी।
ग्रुप-L ( पोस्ट डिप्लोमा इन डंडस्ट्रियल सेफ्टी) के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं होगी। ग्रुप L में उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता, अनुभव के आधार पर बनी मेरिट से होगा। एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए एक इंटरव्यू होगा।
परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे जिन्हें https://jeecup.admissions.nic.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा। अगर एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थी की फोटो नहीं है या उसमें कुछ गलती है तो
तीन फोटो के साथ परीक्षा के लिए तय केंद्र पर उपस्थित होना होगा।