upshiksha.site

UP SHIKSHA

JEE Main Exam: तकनीकी कारणों से छात्रों की फीस अटकी, परीक्षा से पहले मिला जमा कराने का दूसरा मौका

jee main

छात्रों की यह समस्या जब एनटीए तक पहुंची तो परीक्षा से पहले उन्हें फीस जमा करने का दूसरा मौका भी दिया जा रहा है।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) की तैयारी कर रहे छात्रों को परीक्षा से पहले परेशानी का सामना करना पड़ा। जनवरी सत्र में आवेदन करने वाले कई छात्रों की ऑनलाइन जमा करवाई फीस तकनीकी कारणों से अटक गई। उन्होंने फीस जमा करवाई और आवेदन का कंफर्मेशन पेज भी मिल चुका था। लेकिन तकनीकी कारणों से यह फीस छात्रों को वापस कर दी गई। उधर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से इसी महीने परीक्षा की तारीख व शहर की सूचना जारी की जा सकती है।I

छात्रों की यह समस्या जब एनटीए तक पहुंची तो परीक्षा से पहले उन्हें फीस जमा करने का दूसरा मौका भी दिया जा रहा है। दून में स्थित जेईई मेन के कोचिंग संस्थाना के अधिकारियों ने बताया, कई छात्र ऐसे भी सामने आए थे, जिन्होंने अंतिम तिथि निकलने के बाद वेबसाइट पर चेक किया तो उनकी भी फीस जमा नहीं हुई। उनकी भी फीस बैंक की ओर से वापस कर दी थी। लेकिन, अंतिम तिथि निकलने के बाद वो दुबारा फीस जमा नहीं कर पाए। फीस जमा करने की अंतिम तिथि चार दिसंबर थी। संवाद

पहला सेशन 24 से
एनटीए को ओर से जेईई मेन परीक्षा का पहला सेशन 24 जनवरी से 1 फरवरी को होगा। देश के 299 एवं विदेश के 24 शहरों में परीक्षा होगी। 26 जनवरी को छोड़कर एक दिन बी-आर्क की परीक्षा होगी।

अप्रैल सेशन का आवेदन करते हुए रखे ध्यान
अप्रैल सेशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया दो फरवरी से दो मार्च के बीच होनी है। ऐसे में जो छात्र जनवरी सेशन में आवेदन करने से चूक गए हैं, वे सभी अप्रैल सेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

तकनीकी कारणों से कुछ छात्रों की फीस अटकने के बाद बैंक खाते में वापस जमा होने की सूचना मिली थी। एटीए की ओर से इन छात्रों को फिर से फीस जमा करने का मौका दिया गया था। हालांकि इस तरह के छात्रों की संख्या ज्यादा नहीं थी।

अपने फ़ोन पर पायें लेटेस्ट शिक्षा समाचार

Scroll to Top