upshiksha.site

UP SHIKSHA

CUET UG 2024:डेढ़ लाख से अधिक आवेदन वाले विषय में ऑफलाइन परीक्षा, परीक्षा 15 से 31 मई तक होगी

jamia cuet

एनटीए और यूजीसी के अनुसार इस साल (तीसरे सेशन में) सीयूईटी 2024 परीक्षा 15 से 31 मई तक आयोजित की जानी है। इस बार विषय चुनने की संख्या भी एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) कम करेगी। विषयों के विकल्पों की संख्या 10 से घटाकर छह की जायेगी।

देश के केन्द्रीय सहित तीन सौ सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों में संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के आधार पर दाखिला लिया जाएगा। एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की वरीय अधिकारी साधना पराशर ने बताया कि नये सत्र 2024 में नामांकन के लिए आवेदन एक सप्ताह के अंदर शुरू हो जाएगा। इसके लिए तैयारी चल रही है। पहली बार ऑफलाइन मोड में परीक्षा होगी। इस बार जिन विषयों में 1.50 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त होंगे उनकी परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। वहीं 1.50 लाख से अधिक आवेदन वाले विषयों में ओएमआर बेस्ड मल्टी च्वॉइस पैटर्न को अपनाया जाएगा। 

इसके अलावा पेन-पेपर मोड में परीक्षा होगी। इससे एक ही पाली में उस विषय (कोई भी एक विषय) के सभी छात्र पेपर दे सकेंगे। वहीं 1.50 लाख तक के आवेदन वाले विषयों की परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। ज्यादातर विषयों की परीक्षा एक ही पाली में होगी। सीयूईटी-यूजी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। इस परीक्षा के लिए देश के सभी राज्यों सहित कुछ केन्द्र विदेशों में बनाए जाएंगे। बिहार के सभी प्रमुख शहरों में केन्द्र बनाए जाएंगे।

अपने फ़ोन पर पायें लेटेस्ट शिक्षा समाचार

Scroll to Top