CUET (NTA) द्वारा आयोजित होने वाली exam को लेकर छात्रों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने कहा कि CUET को लेकर जल्द निर्णय नहीं लिया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
गुरुवार को विद्यार्थी परिषद के केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य संदीप राणा के नेतृत्व में छात्र कुलसचिव कार्यालय पहुंचे।इस दौरान छात्र नेता संदीप राणा, प्रदेश सहमंत्री अमन पंत, जसवंत राणा ने कहा कि लम्बे समय CUET को रद्द कर गढ़वाल विवि से अपनी प्रवेश परीक्षा करवाये जाने की मांग की जा रही है। CUET को रद किये जाने की मांग को लेकर पिछले वर्ष आंदोलन भी किया गया। जिसके बाद विवि प्रशासन ने CUET के एवज में अपनी स्वयं की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक गढ़वाल विवि CUET को लेकर निर्णय नहीं ले पाया है। कहा कि CUET परीक्षा होने के चलते पहाड़ के छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
परीक्षा केंद्र देहरादून सहित अन्य राज्यों में होने के चलते छात्र परीक्षा देने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि विवि प्रशासन ने जल्द CUET रद्द कर अपनी प्रवेश परीक्षा कराने का निर्णय नहीं लिया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। छात्र नेता संदीप राणा ने बताया कि 20 जनवरी को एकेडमिक काउंसिल की बैठक में CUET के मुद्दे पर चर्चा कर अंतिम फैसला लिये जाने का आश्वासन दिया गया है। इस अवसर पर महिपाल बिष्ट, हिमांशु भंडारी, एकता बिष्ट,अंकिता, आयुष कंडारी,अक्षितेष नैथानी, पवन ,पीयूष नौटियाल, अमन रावत तुषार शाह, साहिल,नितेश,अर्जुन आदि मौजूद थे।