BTEUP Result: दिसम्बर 2023 का पालीटेक्निक विषम सेमेस्टर/ विशेष बैक पेपर का परिणाम घोषित हुआ।
बोर्ड आफ टेक्निकल एजूकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) ने सत्र 2023-24 के विषम सेमेस्टर/विशेष बैक पेपर परीक्षा दिसम्बर के परीक्षा परिणाम दिनांक 22 मार्च 2024 को लगभग सांय 05 बजे घोषित BTEUP result की आफिशियल वेबसाइट https://bteup.ac.in पर अपलोड कर दिया है। छात्र/छात्राएं परीक्षा परिणाम अपना इनरोलमेण्ट नं0 तथा जन्मतिथि की सहायता से देख सकते हैं। प्रारम्भ में सर्वर की प्राब्लम होने के कारण लगभग 3 घण्टें रिजल्ट विधिवित रूप से नही खुल रहा था। किन्तु उक्त समय के उपरान्त रिजल्ट वेबसाइट पर आसानी प्रदर्शित होने लगा था।
यह भी अवगत कराना है कि उक्त परीक्षा की लिखित उत्तरपुस्तिकाओं में मोबाइल नं0 अंकित करने वाले 3175 परीक्षार्थियों के सम्बन्धित विषय में परीक्षा समिति द्वारा लिये गये निर्णय के अनुक्रम में शून्य अंक प्रदान करते हुए परीक्षा परिणाम घोषित किया गया हैं। पूर्व से विदित है कि परीक्षा की लिखित उत्तरपुस्तिकाओं में मोबाइल नं0 अंकित करने वाले परीक्षार्थियों को शून्य अंक मिले थें। इसलिए समस्त परीक्षार्थी जो भविष्य में परीक्षा बैठेगे वे सभी उत्तर पुस्तिकाओं पर मोबाइल नं अंकित करे अन्यथा की स्थिति में उन्हें सम्बन्धित विषय में फेल कर दिया जायेगा।
परीक्षा का परिणाम BTEUP की आफिशियल वेबसाइट https://bteup.ac.in अथवा हमारी वेबसाइट यूपी शिक्षा https://upshiksha.site/ पर देख सकते हैं
डायरेक्ट रिजल्ट देखने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें%& https://result.bteevaluation.co.in/even/main/