upshiksha.site

UP SHIKSHA

सौरभ व सूर्यवर्धन ने पाई सफलता

jee main 2024 updated website
मेंहदावल। मंगलवार को निकले जेईई मेन परीक्षा परिणाम में मेंहदावल के तीन छात्राें ने 95 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किया। इसमें सौरभ निषाद ने 99 पर्सेंटाइल, सौरभ पांडेय ने 97 पर्सेंटाइल और सूर्यवर्धन ने 95.6 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किया। समाजसेवी अंजना पांडेय ने कहा कि जीवन में सफलता और असफलता किए गए प्रयास के दो पहलू हैं। सफलता से और आगे बढ़ने का साहस पैदा होता है तो असफलता सफलता की सीढ़ी पर चढ़ने के लिए कदम को मजबूत बनाने में सहयोग करता है। ऐसे में असफल होने पर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी को एक नए प्रयास करते रहने चाहिए। इस अवसर पर ओमधर दूबे, आनंद पांडेय, दीपिका, देव कुमार,राजकुमार, महेंद्र यादव, कौशलेंद्र राय आदि ने बधाई दी।
 

अपने फ़ोन पर पायें लेटेस्ट शिक्षा समाचार

Scroll to Top