upshiksha.site

UP SHIKSHA

संयुक्त प्रवेश परीक्षा पालीटेक्निक 2024 के एडमिट कार्ड डाउनलोड होना प्रारम्भ

           संयुक्त प्रवेश परीक्षा पालीटेक्निक 2024 की समय सारिणी के निर्धारित समयानुसार आज दिनांक 28 मई 2024 से प्रवेश-पत्र (Admit Card) डाउनलोड होना प्रारम्भ हो चुके हैं चूंकि पूर्व से विदित है कि कम्पयूटर आधारित प्रवेश परीक्षा के आयोजन की तिथि 13 जून से 20 जून के मध्य निर्धारित है

एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय, एप्लीकेशन नम्बर एवं पासवर्ड इनपुट कराते हुए रजिस्टर्ड मोबाइल नं0 पर प्राप्त ओटीपी को सब्मिट करते हुए अपना-अपना प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। किसी कारणवश यदि कोई भी अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन नम्बर एवं पासवर्ड भूल जाता है तो वह फारगेट के आप्शन पर जाकर प्राप्त कर सकता है।

jeecup admit card download.JPG

निर्देश

1- उम्मीदवार को एडमिट कार्ड की एक मुद्रित प्रति परीक्षा केन्द्र पर साथ ले जानी होगी। मूलरूप में वैध फोटो पहचान प्रमाण जैसे अधार कार्ड के साथ पासपोर्ट/वोटर कार्ड या अन्तिम बार स्कूल गए स्कूल का आई डी कार्ड।

2- यदि आपको फोटो अस्पष्ट है या एडमिट कार्ड पर मुद्रित नही है तो अपने पासपोर्ट साइज 02 फोटोग्राफ ले जाये जो आपने आनलाइन आवेदन के दौरान अपलोड किये थे।

3- कलाई धड़ी, कैलकुलेटर, लाग टेबल, मोबाइल फोन या किसी अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट का उपयोग परीक्षा हाल में आन या आफ मोड में नेटवर्क इंटरफेस की अनुमति नही है। उम्मीदवार ऐसी किसी भी वस्तु के साथ पाए जाने पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और उम्मीदवारी रद्द की दी जायेगी।

प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र में 100 सवाल होंगे

प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र में 100 सवाल बहुविकल्पीय होंगे।

प्रवेश परीक्षा निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

प्रत्येक सही जवाब के चार अंक मिलेंगे।

मुख्य काउंसलिंग तीन चरणों में विशेष काउंसलिंग चौथे चरण से होगी।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा से सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए आप सभी https://jeecup.admissions.nic.in/ अथवा हमारी वेबसाइट https://upshiksha.site/ पर विजिट कर सकते है।

jeecup admit card download

अपने फ़ोन पर पायें लेटेस्ट शिक्षा समाचार

Scroll to Top