upshiksha.site

UP SHIKSHA

जेएनयू में भी सीयूईटी से ही होंगे पीजी में दाखिले, सूची में विश्वविद्यालय का नाम न होने से हुई थी कंफ्यूजन

cuet exam

CUET JNU: जेएनयू में भी सीयूईटी से ही होंगे पीजी में दाखिले

देश के कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इस वर्ष परास्नातक दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा सीयूईटी के माध्यम से होगी। जेएनयू में भी यह परीक्षा सीयूईटी के माध्यम से ही होगी। बता दें कि एनटीए की वेबसाइट पर पीजी में दाखिले के आवेदन के लिए जेएनयू का नाम सूची में न होने से छात्रों में भ्रम की स्थिति थी। इसको लेकर एबीवीपी ने जेएनयू प्रशासन को ज्ञापन दिया था। इस मामले में जेएनयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जेएनयू में भी पीजी के दाखिले सीयूईटी के माध्यम से ही होंगे। एनटीए की वेबसाइट पर बहुत कम विश्वविद्यालयों नाम अपलोड हुआ है, लेकिन जल्द ही वहां सभी विश्वविद्यालयों का नाम और अन्य जानकारियां अपलोड हो जाएंगी। 

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा 2024 में आयोजित होने वाली cuet jnu आवेदन फॉर्म की फीस बढोतरी पर नाराजगी जताई है। एनटीए निदेशक सुबोध कुमार सिंह को लिखे पत्र में छात्र संगठन की दिल्ली राज्य समिति ने कहा कि फीस वृद्धि देश में छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के अवसरों पर एक हमला है। इसमें कहा गया है कि यह छात्र विरोधी है और शिक्षा के निजीकरण की दिशा में एक कदम है।

सीपीआई (एम) के छात्र विंग के पत्र या आरोप पर एजेंसी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, जबकि एसएफआई प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे पर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के वरिष्ठ सलाहकार एचसी गुप्ता से मुलाकात कर फीस वृद्धि को वापस लेने की मांग की है।

अपने फ़ोन पर पायें लेटेस्ट शिक्षा समाचार

Scroll to Top